पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में ही बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल दूसरे ओपनर बल्लेबाज बने
4 अक्टूबर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की
4 अक्टूबर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर टखने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रैग ब्रैथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। स्कोरकार्ड
भारत ने एक दिन पहले ही अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी जिसमें मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पदार्पण का मौका दिया है। वहीं 12 खिलाड़ियों की सूची में से शार्दूल ठाकुर को बाहर जाना पड़ा है। शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं। स्कोरकार्ड
Trending
शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं। शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। उन्हें इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है।
Youngest players to open the innings for India on Test debut:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 4, 2018
17y 265d Vijay Mehra
18y 329d Prithvi Shaw*
19y 19d Syed Mushtaq Ali #INDvWI