4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKERNMORE)। काफी दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे युसूफ पठान अब केन्या के क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने को लेकर प्रस्ताव आया है जिसे युसूफ पठान ने स्वीकार कर लिया है। BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान
केन्या के नैरोबी में होने वाले क्रिकेट लीग में युसूफ एक बार फिर से अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा दिखाएगें। गौरतलब है कि युसूफ पठान ने अपना अंतिम वनडे मैच भारत के लिए साल 2012 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। OMG: मनीष पांडे की कप्तानी में भारत ए ने रचा इतिहास
इसके साथ – साथ युसूफ काफी दिनों से टी- 20 क्रिकेट से भी दूर हैं। भारत के लिए युसूफ पठान ने आखरी टी- 20 मैच साल 2012 में खेला था। OMG: क्या कोहली टेस्ट क्रिकेट में बने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएगें ?