Advertisement

युवराज सिंह की मां ने अपनी होने वाली बहू को लेकर दिया था विवादास्पद बयान

सितंबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह शनिवार को कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा” में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। इस मौके पर युवी साथ उनकी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच भी मौजूद थी।

Advertisement
युवराज सिंह
युवराज सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2016 • 10:09 PM

सितंबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह शनिवार को कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा” में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। इस मौके पर युवी साथ उनकी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच भी मौजूद थी। शो के दौरान युवराज और हेजल दोनों ने मिलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में  काफी बातें की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2016 • 10:09 PM

खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है।

Trending

युवराज सिंह ने बताया कि वे जब पहली बार हेजल से मिले थे तो उन्हें हाय बोलकर कॉफी के लिए ऑफर किया था। इसके बाद युवराज लगातार हेजल को फोन कर कॉफी के लिए बुलाते रहे। हेजल हर बार हां बोलकर फोन ऑफ कर  लेती थी।

VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो।

हेजल की इन हरकतों के बाद युवी को तेज गुस्सा आया और उन्होंने अपने फोन से उनका नंबर डिलीट कर दिया। युवी ने आगे बताया कि इस घटना के पूरे साढ़े तीन साल बाद युवी के फ्रेंड लिस्ट में हेजल और उनके एक म्यूचवल फ्रेंड दिखे। युवराज ने उनसे पूछा कि आप हेजल को कैसे जानते हैं। तो उसने कहा कि वो एक बार उनसे मिल चुका है।

इस बात पर युवी ने अपने फ्रेंड से कहा कि दूर रह उससे। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली और अब तो मैं उससे ही शादी करूंगा।

कुछ समय बाद हेजल ने फेसबुक पर युवी का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया और साढ़े तीन साल बाद उनसे मिलीं।

युवराज सिंह से जब शो पर पूछा गया कि उन्हें हेजल की कौन सी ऐसी चीज है जो सबसे अच्छी लगती है। तो युवराज ने बताया कि जब वे पहली बार मिले थे तो हेजल चल रहीं थीं और उनकी यहीं चीज युवी को भा गई। युवी ने मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसा लगा कोई लड़का चल रहा है। युवराज ने कहा चलो मैनें सोचा की इनकी चाल लड़कियों जैसी तो नहीं है। फिर मैने इनका चेहरा देखा और लगा कि ये बहुत प्यारी है।

रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड झुका हिट मैन के सामने।

युवराज ने आगे बताया कि जब मां ने हेजल को पहली बार देखा तो तो उन्होंने कहा कि चलो अच्छा है तुम एक लड़की से नहीं बल्कि लड़के से शादी करने जा रहे हो। ऐसा उन्होंने हेजल की बॉडी लैंगवेज को देखकर कहा था।

इसी क्रम में हेजल ने भी अपने दिल की बात करते हुए बताया कि वे क्रिकेट मैच ज्यादा नही देखतीं  लेकिन वे सचिन, धोनी और युवराज का नाम सुन चुकी थी। हेजल ने युवराज के 6 छक्कों का जिक्र करते हुए बताया कि उस वक्त टीवी चल रहा था, मगर ये सबकुछ मेरे लिए कोई खास नहीं था।

Advertisement

TAGS
Advertisement