Advertisement

BREAKING जल्द ही युवराज सिंह और सुरेश रैना इस फॉर्मेट से लेने वाले हैं संन्यास

1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी को लेकर क्रिकेट फैन्स बेहद ही शक में रहते हैं।  हालांकि युवराज सिंह भारतीय वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहते

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2017 • 13:52 PM
युवराज सिंह, सुरेश रैना
युवराज सिंह, सुरेश रैना ()
Advertisement

1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी को लेकर क्रिकेट फैन्स बेहद ही शक में रहते हैं। 
हालांकि युवराज सिंह भारतीय वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहते हैं लेकिन टेस्ट टीम में युवी का चयन बेहद ही मुश्किल भरा है।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

Trending


इसके उलट वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना की भाततीय वनडे औऱ टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या युवराज सिंह को टेस्ट क्रिकेट से और रैना को संन्यास ले लेना चाहिए। आगे क्लिक करके देखें क्यों युवराज सिंह टेस्ट क्रिकेट से और रैना वनडे औऱ टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

आखिर क्यो युवराज सिंह लेगें संन्यास►

 

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल 33.92 की औसत से ही रन बना पाए हैं। युवराज सिंह टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह टीम इंडिया में बना पाने में असफल रहे हैं।  टेस्ट क्रिकेट में युवी ने 3 शतक और 11 पचास जमाए हैं। इसके अलावा युवराज सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था।

ऐसे में युवराज सिंह को अब अपना पूरा ध्यान वनडे और टी- 20 टीम में लगाना होगा। क्योंकि टेस्ट टीम में भारत के पास ऐसे बड़े से बड़े धूरंधर खिलाड़ी हैं जो युवी से बेहतर टेकनिक के साथ टेस्ट मैच में खेलते हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

आगे जाने क्या सुरेश रैना भी लेगें संन्यास►

 


दूसरी ओर सुरेश रैना की हाल ही में भारतीय टी- 20 टीम में जगह मिली थी। रैना ने भारत के लिए आखिरी टी- 20 मैच साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन उसके बाद से ना तो रैना चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा बन सके थे तो ना ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम और एक मात्र टी- 20 टीम का हिस्सा बन पाए थे। सुरेश रैना ने भले ही 12 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला औऱ अपने करियर में रैना ने वनडे और छोटे फॉर्मेट में कई योगदान पारी खेली है।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

लेकिन साल 2015 के बाद से रैना भारतीय टीम में जगह बना पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रैना ने वनडे क्रिकेट में अबतक 223 मैच खेलकर 5568 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं तो वहीं टी- 20 में 65 मैच में 1307 रन जमाए हैं।

हालांकि इन दोनों फॉर्मेट में रैना काफी सफल रहे हैं और फैन्स को उम्मीद है कि वो वापसी करने में सफल रहेगें। वहीं टेस्ट क्रिकेट में लगभग रैना का करियर समाप्त हो चुका है। रैना ने आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए 2015 में खेला था और 18 टेस्ट मैच में 768 रन बनाए हैं।  अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या भारतीय चयनकर्ता रैना को आने वाले छोटे फॉर्मेट के सीरीज में मौका देते हैं या नहीं लेकिन रैना की वापसी भी अब काफी मुश्किल लग रही है।

विशाल भगत


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS