Advertisement

OMG: युवराज सिंह ने धोनी को बताया ऐसा कप्तान, गांगुली को बताया स्पेशल

13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब से धोनी ने भारत के लिए कप्तानी करना शुरु किया और भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दिलाया है तब से इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है

Advertisement
OMG: युवराज सिंह ने धोनी को बताया ऐसा कप्तान, गांगुली को बताया स्पेशल
OMG: युवराज सिंह ने धोनी को बताया ऐसा कप्तान, गांगुली को बताया स्पेशल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 13, 2016 • 06:44 PM

13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब से धोनी ने भारत के लिए कप्तानी करना शुरु किया और भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दिलाया है तब से इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि धोनी और गांगुली में बेहतर कप्तान कौन है। कई क्रिकेट प्रेमी धोनी को गांगुली से अच्छा मानते हैं तो कईयों का कहना है कि गांगुली ने भारत के लिए कप्तानी उस वक्त की जब भारत की टीम मैच फीक्सिंग से लकेर कई तरह की मुसीबत के बीच फंसी पड़ी थी। न्यूजीलैंड टीम ने चली शब्दों की रणनीति, सीरीज शुरू होने से पहले दिया ये बड़ा बयान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 13, 2016 • 06:44 PM

लेकिन भारत के संकट मोचन रहे युवराज सिंह ने अपनी बात कहकर इस बहस पर तोड़ी चुप्पी जरूर लगाई है। युवराज सिंह का कहना है कि धोनी और गांगुली में बेहतर कप्तान “प्रिंस ऑफ कोलकाता” थे। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने पर गांगुली बिफरे

Trending

युवराज सिंह जिन्होंने गांगुली के कप्तान रहते भारतीय क्रिकेट टीम  डेब्यू की थी और धोनी की कप्तानी में जब भारत की टीम साल 2007 में वर्ल्ड टी- 20 और साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी तो युवराज सिंह टीम का हिस्सा थे। टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया "गंभीर" चुनौती

युवराज ने गांगुली की कप्तानी को लेकर कहा है कि “ गांगुली की कप्तानी में भारत की टीम एक जुट होकर खेली है। ना सिर्फ मैं बल्कि जहीर खान , वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटरों का करियर भी गांगुली के चलते अच्छा हुआ है। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

युवराज ने ये सभी बातें रेड FM को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

इसके अलावा अपने इस साक्षात्कार में युवराज ने कहा कि गांगुली की कप्तानी में भारत की टीम विरोधी टीमों के खिलाफ बेधड़क होकर खेलने लगी थी।  गांगुली की कप्तानी में भारत ने भले ही वर्ल्ड कप 2003 जीतने से रह गई थी लेकिन सौरव  के नेतृत्व ने भारत को एक शक्तिशाली टीम बनाया। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

एक तरफ जहां सौरव गांगुली की कप्तानी में युवराज सिंह का करियर शानदार रहा तो वहीं धोनी की कप्तानी में युवराज के खाते में कई आईसीसी का खिताब जीता था। साल 2007 में युवराज सिंह ने वर्ल्ड टी- 20 साल 2007 में युवराज मैन ऑफ द टूर्नामेंट में बने थे तो वहीं वर्ल्ड कप 2011 नें युवराज को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

युवराज सिंह ने कहा कि सौरव गांगुली के लिए उनके दिल में हमेशा एक स्पेशल जगह रहेगी। ये हैं धोनी के 3 यार जिसे धोनी अपने जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं

Advertisement

TAGS
Advertisement