अफगानिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं, इस समय हर फैन इसी सवाल का जवाब जानना चाहता है। हालांकि, इसको लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो पाई है लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को उम्मीद है कि शुभमन गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जरूर खेलेंगे।
युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने गिल को ये याद दिलाकर प्रोत्साहित करने की कोशिश की है कि उन्होंने कैंसर से जूझते हुए 2011 वर्ल्ड कप खेला था। युवराज गिल के गुरु हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में युवी से बात करके शुभमन का हौंसला जरूर बढ़ा होगा और ऐसे में अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलते दिखें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
एएनआई से बात करते हुए, युवराज ने कहा, "शुभमन गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कैंसर से जूझते हुए वर्ल्ड कप खेला था, इसलिए मैं टीम में शामिल होने के लिए जल्दी से तैयार हो गया। उम्मीद है, वो इसके लिए तैयार होंगे। जब आपको बुखार और डेंगू हो, तो क्रिकेट मैच खेलना वास्तव में कठिन होता है और मैंने इसका अनुभव किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगर वो फिट है तो वो जरूर खेलेगा।''