Advertisement

युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा

18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बिग बॉस सीजन 10 का आगाज हो गया है। सभी जानते हैं कि इसमें जो कोई भी प्रतिभागी शामिल होते हैं उनके लाइफ में कुछ ना कुछ विवाद जुड़ा हो। OMG: बल्लेबाजी में धोनी का

Advertisement
युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा
युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2016 • 04:08 PM

18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बिग बॉस सीजन 10 का आगाज हो गया है। सभी जानते हैं कि इसमें जो कोई भी प्रतिभागी शामिल होते हैं उनके लाइफ में कुछ ना कुछ विवाद जुड़ा हो।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2016 • 04:08 PM

OMG: बल्लेबाजी में धोनी का फॉर्म खराब, टीम से बाहर हो सकते हैं

बिग बॉस के सीजन 10 में युवराज सिंह की भाभी भी हिस्सा ले रही हैं। अकांक्षा जो अब युवराज सिंह के भाई जोरावर के साथ नहीं रहती हैं उन्होंने इस शो में जाने से पहले सलमान खान के सामने युवराज सिंह की मां की बुराई की थी।

Trending

BREAKING: ऐसा कर कोहली ने बताया, जल्द लेगें धोनी की जगह

इस मामले में युवराज की मां शबनम ने बयान दिया है। शबनम ने कहा है कि साल 2014 में जोरावर सिंह की शादी अकांक्षा से हुई थी लेकिन आपस में मतभेद होने के कारण शादी केवल 4 माह तक ही चल पाई थी।

अक्टूबर में होने वाल भारत- पाक क्रिकेट सीरीज होगा रद्द, क्रिकेट फैन्स हुए नाराज

अकांक्षा के खुलासे के बाद शबनम ने बताया है कि “ अकांक्षा और जोरावर के बीच तालाक का मामला अभी कोर्ट में हैं। ऐसे में अकांक्षा के इस तरह का बयान पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं देना चाहिए था और उसके इस मामले को सरे आम उछालने का कोई अधिकार नहीं है।  मैंने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। शबनम ने बताया कि इस आपसी मसले को इस तरह के शो में बताया बिल्कुल ही गलत है।

BREAKING: अब स्कूल में पढ़ाई जाएगी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी

गौरतलब है कि शो में एंट्री पाने के वक्त अकांक्षा ने मां शबनम पर कई विवादिक बयान दिए थे। उन्होंने यहां तक कह डाला था कि जोरावर की मां उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी। मुझे कभी ये एहसास नहीं हुआ कि वो घर मेरा भी है। मैं किसी नौकरानी की तरह वहां थी। अपने इस खुलासे में अकांक्षा ने आगे बताया था कि उस घर में रहकर मेरा दिमागी संतुलन बिगड़ने लगा था और मैंने एक समय अपनी जिन्दगी खत्म करना चाह रही थी।

BREAKING: चैंपियन ब्रावो भारत की इस मशहूर अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं

इसके साथ – साथ अकांक्षा ने कहा कि वो इस शादी से जल्द से जल्द फ्री होना चाहती हूं। इसके लिए मैं युवराज के परिवार से किसी प्रकार का हर्जाना भी नहीं लेना चाहती हूं। बस मैं इस शादी से फ्री होर अपनी लाइफ को इंजॉय करना चाहती हूं।

Advertisement

TAGS
Advertisement