Advertisement
Advertisement
Advertisement

'आओ, स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतज़ार कर रही है', अभिषेक की शानदार बैटिंग के बाद भी नाखुश हैं युवराज

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी अर्द्धशतक लगाया और उनकी पारी के चलते उनकी टीम जीतने में भी सफल रही लेकिन उनके गुरु युवराज सिंह उनसे फिर भी नाखुश हैं।

Advertisement
'आओ, स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतज़ार कर रही है', अभिषेक की शानदार बैटिंग के बाद भी नाखुश हैं युवराज
'आओ, स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतज़ार कर रही है', अभिषेक की शानदार बैटिंग के बाद भी नाखुश हैं युवराज (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 28, 2024 • 01:12 PM

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स बने जो शायद ही कभी टूट पाएं। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए स्कोरबोर्ड पर 277 रन टांग दिए। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और इसके बाद नंबर तीन पर उतरे अभिषेक शर्मा ने तो पहली गेंद से ही अटैक करना शुरू कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 28, 2024 • 01:12 PM

अभिषेक ने 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से सिर्फ 23 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन जिस तरह से वो पीयूष चावला की गेंद पर कैच आउट हुए उसने ना सिर्फ फैंस को निराश किया बल्कि उनके गुरु युवराज सिंह को भी हताष किया। इस मैच के बाद युवी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जाहिर भी की और अभिषेक को फटकार भी लगाई।

Trending

युवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'वाह सर अभिषेक वाह। शानदार पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट खेला। लातों के भूत बातों से नहीं मानते! आपके लिए अब स्पेशल चप्पल आपका इंतजार कर रही है। क्लासेन ने भी शानदार पारी खेली।'

Also Read: Live Score

युवराज की इस फटकार पर अभिषेक का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है लेकिन इतना जरूर है कि अभिषेक को फोन पर भी युवी ने काफी खरी-खोटी सुनाई होगी। खैर, अगर इस मैच की बात करें तो इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी-20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं। हैदराबाद द्वारा दिए गए 278 रनों के जवाब में मुंबई ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन आखिरी ओवरों में मुंबई की गाड़ी पटरी से उतर गई और मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। मज़े की बात ये रही कि मुंबई की टीम भी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में ये सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement

Advertisement