रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 14वें मुकाबले में इंडिया लेंज़ेंड्स ने इंग्लैंड लेजेंड्स को 40 रन से हरा दिया। इस मैच में इंडिया लेजेंडेस् के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने पुराने रूप में बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इंडिया लेजेंड्स ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए थे और 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश लेजेंड्स सिर्फ 130 रन ही बना सके।
भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 40 और युवराज सिंह ने आतिशी 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, एक समय भारतीय टीम भी 170 तक पहुंचती नहीं दिख रही थी लेकिन वो तो भला हो युवी का जो एक बार फिर से पुराने रंग में लौटते दिखे और एक बार फिर से इंग्लिश टीम का काल बने। युवी ने इस मैच में सिर्फ 15 गेंदों में 31 रनों की आतिशी पारी खेली।
इस दौरान युवी के बल्ले से 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। युवी के छक्के देखकर ऐसा लगा मानो उन्होंने रिटायरमेंट ली ही ना हो। उनकी इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर से युवी को बल्लेबाज़ी करता देख काफी खुश नजर आए।
Yuvi and his love to hit sixes Vs England is a different love story @YUVSTRONG12 #RoadSafetyWorldSeries2022 #YuvrajSingh #Yuvi pic.twitter.com/rJBnkyvyWq
— Minal Sharma (@Minal_Yuviholic) September 22, 2022