Advertisement

युवराज के फैंस को वाइफ हेजल ने दिया 440 वोल्ट का झटका, जानिए ऐसा क्या किया

जनवरी 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनकी वाइफ हेजल कीच ने खासकर युवी के फैंस को झटका

Advertisement
हेजल कीच इमेज
हेजल कीच इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2017 • 11:27 PM

जनवरी 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनकी वाइफ हेजल कीच ने खासकर युवी के फैंस को झटका दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2017 • 11:27 PM

दरअसल हेजल कीच से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि उन्होंने बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और मॉडलिंग के अलावा हॉलीवुड फिल्मों मे भी काम किया है।

Trending

आगे की स्लाइड में जाने युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने किन-किन हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है

गौरतलब है कि हैरी पॉटर की शुरूआती तीन सीरीज ‘हैरी पॉटर एण्ड द फिलोस्फर स्टोन’, ‘हैरी पॉटर एण्ड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स’ और हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर और अजकाबान में हेजल हैरी के दोस्तों में से एक दोस्त के कीरदार में थीं।

हालांकि फिल्म में हॉगवार्ट्स स्कूल ऑफ विचक्राफ्ट एण्ड विजारर्डी में काफी स्टूडेंट्स थे। यहीं वजह है कि हेजल कीच की पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल था।

आपको बता दे कि युवराज-हेजल कीच ने पिछले वर्ष 30 नवंबर को सिख रीति रिवाज और बाद में हिन्दी रीति रिवाज से गोवा में शादी की।

Advertisement

TAGS
Advertisement