Yuzvendra Chahal Dream Hat Trick: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में 24 विकेट के साथ टॉप पर काबिज़ युजवेंद्र चहल ने उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम का चुनाव किया है, जिनके विकेट हासिल करके वह अपनी ड्रीम हैट्रिग पूरी करना चाहते है। जी हां, चहल ने भी अपनी ड्रीम हैटिक में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम शामिल किया है।
इस सीज़न युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है और अपनी टीम के लिए लगातार ही विकेट चटका रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीज़न चहल अपनी चुतराई और फिरकी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके है। लेकिन अब उन्होंने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में खुलासा किया है।
एक वेवसाइट से बातचीत करते हुए चहल ने कहा, 'मैं विराट भईया, रोहित भईया और एबी डी विलियर्स(अगर वह खेलते हैं तब) सर को आउट करके अपनी ड्रीम हैट्रिक लेना चाहूंगा।' बता दें कि एबी डी विलियर्स ने इंटनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
.jpg)