Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरे वनडे में अफगानिस्तान की 6 विकेट से हार, जिम्बाब्वे सीरीज में 2-1 से आगे

20 ऑक्टूबर, बुलावायो (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया।  स्कोर कार्ड : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टॉस – अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वेन्यु: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब,

Advertisement
Zimbabwe vs Afghanistan 3rd ODI live score
Zimbabwe vs Afghanistan 3rd ODI live score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2015 • 10:33 AM

20 ऑक्टूबर, बुलावायो (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2015 • 10:33 AM

 स्कोर कार्ड : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान

Trending


टॉस – अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

अफगानिस्तान: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम के लिए बल्लेबाज नूर ज़ादरान के 56 रन औऱ मोहम्मद नबी के 42 रन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। तो गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के तरफ से तेन्दई सीसोरो औऱ शॉन विलियम्स ने 2-2 विकेट चटकाए। तिनाशे पन्यांगारा, लुक जोंगवे और वेलिंगटन मसकदज़ा को 1-1 विकेट मिला।

जिम्बाब्वे: 224 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 49.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। जिम्बाब्वे के तरफ से जीत में सबसे ज्यादा योगदान रिचमंड मुतुम्बामी ने 76 रन बनाकर किया तो वहीं रिचमंड मुतुम्बामी ने नॉटआउट अर्धशतक जमाकर जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में जीत दिलाकर सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त दिया दी। अफगानिस्तान के तरफ से सिर्फ हम्ज़ा होटक ने 3 विकेट चटकाए। सीरीज का चौथा वनडे अब 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।

मैच रिजल्ट: जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को हराया

सीरीज रिजल्ट-  5 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे 2-1 से अफगानिस्तान से आगे

प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: नूर ज़ादरान , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , नवरोज़ मंगल , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , समी शेनवारी , शफ़िकुल्लाह , रशीद खान , दवलत ज़ादरान , अफताब अलम , हम्ज़ा होटक

जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , क्रेग इरवाय्न , टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , सिकंदर बट्ट , तेन्दई सीसोरो , लुक जोंगवे , वेलिंगटन मसकदज़ा , तिनाशे पन्यांगारा

फोटो - ट्विटर

Advertisement

TAGS
Advertisement