पीटरसन के धैर्य का टीम पर गहरा प्रभाव पड़ा- वेन पार्नेल
शारजाह/नई दिल्ली, 28अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन की तारीफों के पुल बांधते हुए तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने कहा कि पीटरसन के धैर्य का टीम पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की
शारजाह/नई दिल्ली, 28अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन की तारीफों के पुल बांधते हुए तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने कहा कि पीटरसन के धैर्य का टीम पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की छह विकेट की जीत के बाद पार्नेल ने कहा कि पीटरसन टीम में अपनी स्वयं की उर्जा लेकर आता है और उनका धर्य अन्य खिलाड़ियों पर भी असर डालता है। अगर आपको पास धर्यवान कप्तान है तो आपकी टीम भी धर्यवान होगी।
उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास होने से मदद मिलती है और किसी भी क्रिकेटर के लिए सहयोगी स्टाफ और कप्तान का समर्थन काफी मायने रखता है। सभी चाहते हैं कि उनका नेतृत्वकर्ता उनका समर्थन करे और मुझे लगता है कि मुझे इस तरह का समर्थन हासिल है।
Trending
पार्नेल ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा कि भारत जाने से पहले कुछ लय हासिल करना अच्छा है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों से हम काफी अच्छा खेल रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच को छोड़कर टूर्नामेंट में हमारी अधिकांश हार काफी करीबी रहीं।
गौरतलब है कि पार्नेल (17 रन पर एक विकेट) ने मुंबई इंडियन्स को आईपीएल मैच में कल छह विकेट पर 125 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और फिर डेयरडेविल्स ने इस लक्ष्य को 18– 5 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली की टीम तीन हार और दो जीत से आईपीएल तालिका में निचले हाफ में है लेकिन पार्नेल ने कहा कि मुंबई के खिलाफ जीत से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील