Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई ने पंजाब को 7 विकेट से हराया,उम्मीदें अभी भी जिंदा

21 मई (मोहाली) ।  लेंडल सिमंस के नाबाद 100 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2014 का यह पहला शतक था। इस जीत के साथ मुंबई ने अपनी प्लेऑफ की

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

21 मई (मोहाली) ।  लेंडल सिमंस के नाबाद 100 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2014 का यह पहला शतक था। इस जीत के साथ मुंबई ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई 12 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर 5 पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब की 12 मैचों में यह तीसरी हार है। जीत के हीरो रहे लेंडल सिमंस ने 61 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 100 रन की पारी खेली और इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई ने एक ओवर बाकी रहते ही 159 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

जीत के लिए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत काफी अच्छी रही। लेंडल सिमंस और माइकल हसी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े।  हालांकि माइकल हसी ने इसमें केवल 6 रन की योगदान दिया था।  माइकल हसी (6) के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायडू ने 14 गेंदों में 17 रन का पारी खेली औऱ वह ऋषि धवन का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 रन की पारी खेली औऱ उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए काइरोन पोलार्ड (8) ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। पंजाब की तरफ से हैन्ड्रिक्स, अक्षर पटेल और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया।

Trending

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम वैसा खेल नहीं दिखा पाई जैसा उसने अब तक आईपीएल में दिखाया था। पंजाब को पहला झटका वीरेंद्र सहवाग (17) के रूप में 23 रन के स्कोर पर लगा। वीरू को प्रवीण कुमार ने रन आउट किया। इसके बाद डेविड मिलर की जगह टीम में आए शॉन मार्श ने 30 औऱ मनन वोहरा ने 36 रन का पारी खेली औऱ दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करी। इस आईपीएल में धमाल मचाने वाले ग्लैन मैक्सवेल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।  पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रने कप्तान जॉर्ज बैली ने बनाए। बैली ने 30 गेंदों में 2 छक्कों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए और टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और क्रिसमर संतोकी और प्रवीण कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया।     

Advertisement

TAGS
Advertisement