Advertisement

रज्जाक ने की हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग

करांची/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने से निराश पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाडी अब्दुल रज्जाक ने मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग की है। विश्व टी20

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

करांची/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने से निराश पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाडी अब्दुल रज्जाक ने मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग की है। विश्व टी20 चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश के मीरपुर में करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पडा।

रज्जाक ने कहा कि हफीज को कप्तान पद से हटा देना चाहिए क्योंकि वह टीम का चयन करते समय अपनी पसंद और नापसंद का ध्यान रखते हैं तथा राष्ट्रीय चयनकर्ता चुप्पी साधे रखते हैं। उन्होंने कहा कि हफीज इस हार के लिये दोषी है क्योंकि वह अपनी पसंद की टीम लेकर वहां गये थे और उन्होंने अपनी पसंद की एकादश को मैदान पर उतारा। वह भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दबाव से पार पाने में नाकाम रहे।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS