सलीम मलिक को जल्द ही आजीवन प्रतिबंध से राहत मिलने की उम्मीद
करांची/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । मैच फिक्सिंग के लिए वर्ष 2000 में प्रतिबंधित पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक को जल्द ही प्रतिबंध से राहत मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष नजम सेठी ने पूर्व कप्तान
करांची/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । मैच फिक्सिंग के लिए वर्ष 2000 में प्रतिबंधित पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक को जल्द ही प्रतिबंध से राहत मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष नजम सेठी ने पूर्व कप्तान सलीम मलिक को आश्वासन दिया है कि उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी।
मलिक ने गद्दाफी स्टेडियम में सेठी से मुलाकात की और जब वह बाहर निकले जो यह पूर्व कप्तान काफी संतुष्ट लग रहा था। मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि अंतत: बोर्ड अध्यक्ष ने मेरा पक्ष सुना। मैंने नजम सेठी को सूचित किया कि निचली अदालत ने 2008 से मेरा प्रतिबंध हटा दिया है और मुझे क्रिकेट जगत में वापसी करने की स्वीकृति दी जानी चाहिए क्योंकि मैं भी क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहता हूं और नये खिलाड़ियों के लिए कुछ करना चाहता हूं।
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पीसीबी अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ भी उठाए और पता करे कि मेरे प्रतिबंध की असल स्थिति क्या है क्योंकि मैं पहले ही 12 साल का प्रतिबंध झेल चुका हूं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप