1st Test: ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर, कप्तान के अलावा वेस्टइंडीज के बाकी खिलाड़ी हुए फ्लॉप

1st Test Australia are three wickets away from a win in Perth
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार (4 दिसंबर) को लंच के समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम को अभी जीत के लिए 240 रनों की दरकार है। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर अल्जारी जोसेफ (15 रन) औऱ रोस्टन चेज (13 रन) नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज की टीम पांचवें दिन 3 विकेट पर 192 रनों से आगे खेलने उतरी थी। चौथे दिन शतक पूरा करने वाले कप्तान क्रैग ब्रैथवेट अपने निजी स्कोर में सिर्फ 9 रन का इजाफा ही कर पाए और 110 रनों पर आउट हुए। दूसरी पारी में कप्तान के अलावा साथी ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल ने 45 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 498 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
Latest Cricket News In Hindi