
डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने शनिवार (3 दिसंबर) को खेले गए आबू धाबी टी-10 लीग 2022 के क्वालीफायर 2 में मॉरिसविले सैम्प आर्मी को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सैम्प आर्मी के 119 रनों के जवाब में ग्लैडिएटर्स ने दो गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैम्प आर्मी के लिए कप्तान मोईन अली ने 29 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए।
ग्लैएडिटर्स की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल,जिन्होंने 32 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद 63 रन बनाए। अपनी पारी में 52 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना डाले। इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े।