1st Test: 7 रन के अंदर टीम इंडिया के 3 विकेट गिरे, कोहली-राहुल के फ्लॉप होने के बाद पंत ने दिखाया तूफानी अंदाज
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत (26 गेंदों में 29 रन) औऱ चेतेश्वर पुजारा (12 रन)…
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत (26 गेंदों में 29 रन) औऱ चेतेश्वर पुजारा (12 रन) नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 41 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (20 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 7 रन के अंदर कप्तान केएल राहुल (23 रन) और विराट कोहली (1 रन) भी आउट हो गए औऱ स्कोर 3 विकेट पर 48 रन हो गया। इसके बाद पंत ने पुजारा के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। अब तक दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हो गई है।
बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने दो विकेट, वहीं खालेद अहमद ने एक विकेट हासिल किया।