11 जून, (CRICKETNMORE)। भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में एतेहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो कि अफगानिस्तान का डेब्यू टेस्ट मैच है। इस एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे हैं।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
राशिद और मुजीब की गेंदबाजी से निपटने के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियां कर रही है। टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों को इनके खिलाफ तैयार करने के लिए स्पिनर यजवेंद्र चहल और शिविल कौशिक को बुलाया है। इन दोनों ने नेट्स में भारतीय बल्लबाजों को जमकर प्रैक्टिस करवाई ।
चहल भारत की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा है और शिविल कौशिक आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। चाइनामैन कौशिक आईपीएल मे अपने अजब गेंदबाजी स्टाइल के लिए काफी मशहूर हुए थे।