भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। दूसरा T20I मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रिंकू ने 29 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 108 (49) रन जोड़े। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर रिशाद हुसैन ने लिए। तीनों विकेट उन्हें पारी के आखिरी ओवर में मिले। 2-2 विकेट तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने झटके।
भारत की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
BAN की प्लेइंग XI: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।