3rd T20: रोहित ने शतक और रिंकू ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रन का लक्ष्य
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने आखिरी 14 गेंद में 64 रन…
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने आखिरी 14 गेंद में 64 रन बनाये।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित ने बनाये। उन्होंने 69 गेंद में 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से 121* रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने ये 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक 64 गेंदों में जड़ दिया। रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 69* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 190* (95) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट फरीद अहमद मलिक ने हासिल किये। एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।