कमाल और धमाल कर दिया धोनी ने, वनडे में पूरे किए विकेटकीपर के तौर पर 400 शिकार
7 फऱवरी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी ने मार्कम को जैसी कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट किया वैसे ही धोनी ने वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 400 शिकार कर लिए।
आपको बता दें युवा साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्कम केवल 32 रन बनाकर…
7 फऱवरी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी ने मार्कम को जैसी कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट किया वैसे ही धोनी ने वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 400 शिकार कर लिए।
आपको बता दें युवा साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्कम केवल 32 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिर चुके हैं।
धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर वनडे में जो कमाल किया है वो अद्भूत है। वनडे में 400 शिकार विकेटकीपर के तौर पर करने वाले धोनी चौथे विकेटकीपर बन गए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धोनी से ज्यादा श्रीलंका के संगकारा (482), एडम गिलक्रिस्ट (472) और मार्क बाउचर ने 432 शिकार वनडे में विकेटकीपर के तौर पर किए हैं।