यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मचाया धमाल, कुंबले-हरभजन भी नहीं बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
7 फरवरी (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। चहल औऱ कुलदीप मिलकर तीसरे वनडे मैच के दौरान तक (खबर लिखे जाने तक) इस सीरीज में 14 विकेट चटका…
7 फरवरी (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। चहल औऱ कुलदीप मिलकर तीसरे वनडे मैच के दौरान तक (खबर लिखे जाने तक) इस सीरीज में 14 विकेट चटका चुके हैं।
ये साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरज में भारत स्पिनरों द्वारा द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले साल 2010/11 में साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्पिनरों 14 विकेट हासिल किए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की हालत खस्ता है, जिसमें चहल और कुलदीप की जोड़ी ने मिलकर ज्यादातर विकेट झटके हैं।