WATCH: 41 साल के AB De Villiers का धमाल, 41 गेंदों में ठोका शतक, सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए 102 रन
साउथ अफ्रीक चैंपियंस के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने गुरुवार (24 जुलाई) को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ लीसेस्टर के ग्रेस रोड ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।
ओपनिंग करते हुए 41 साल के डी विलियर्स ने 51…
साउथ अफ्रीक चैंपियंस के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने गुरुवार (24 जुलाई) को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ लीसेस्टर के ग्रेस रोड ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।
ओपनिंग करते हुए 41 साल के डी विलियर्स ने 51 गेंदों में 227.45 की स्ट्राईक रेट से 116 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बता दें कि अपनी पारी मे 102 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
डी विलियर्स की इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 6 विकेट गवाकर 152 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली।
41-year-old 41-ball century #WCL2025 #ABD #ABDeVilliers pic.twitter.com/fviC9HK8Tl
— FanCode (@FanCode) July 24, 2025
बता दें कि इससे पहले इंडिया चैंपियंस के खिलाफ हुए मैच में डी विलियर्स ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी।