तिलक वर्मा का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन जारी, 4 पारी में ठोका जड़ा दूसरा शतक, देखें Video
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म जारी है। साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे काउंटी मुकाबले में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए वर्मा ने 256 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें…
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म जारी है। साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे काउंटी मुकाबले में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए वर्मा ने 256 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े।
मौजूदा काउंटी सीजन में तिलक का यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने क्रमश: 100,56 और 47 रन की पारी खेली थी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नॉटिंघमशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। इसके जवाब में तिलक के शतक के दम पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैम्पशायर ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिए हैं।
Tilak Varma doing what he does best. The highlights of his classy century against Nottinghamshire pic.twitter.com/bjFDBo5zUB
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 25, 2025