अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट को लेकर फिर आई बुरी खबर, 1 भी गेंद का खेल हुए चौथा दिन का खेल खत्म
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बिना एक गेंद का खेल हुए रद्द हो गया। चौथे दिन की सुबह लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
मुकाबले के पहले दो दिन…
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बिना एक गेंद का खेल हुए रद्द हो गया। चौथे दिन की सुबह लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
मुकाबले के पहले दो दिन मैदान गिला होने के कारण के कारण कोई खेल नहीं हुआ था। उसके बाद तीसरे और चौथे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हुआ, यहां तक की टॉस भी नहीं। बता दें कि शुरूआती दिन से इस वेन्यू पर इंतजामों को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला था, जिसमें पहले चार दिन खेल नहीं हुआ। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम इसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी औऱ फिर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी।
From the ACB: "The fourth day of the only Test match between Afghanistan and New Zealand teams is also not going to be played due to continued rainfall.
The decision about the start of the game tomorrow morning at 8:00 will be made after the stadium assessment."@sportstarweb— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) September 12, 2024