11168 रन के बाद जो रूट ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे दिन के खेल के दौरान नाथन लियोन द्वारा डाले गए पारी के 26वें ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे दिन के खेल के दौरान नाथन लियोन द्वारा डाले गए पारी के 26वें ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हुए। रूट ने 55 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन बनाने वाले रूट अपने करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। टेस्ट में स्टंप आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनाराय़ण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 11414 रन बनाए थे। 8800 रन के साथ साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने अपने टेस्ट करियर में 11814 रन बनाए थे, बिना कभी स्टंप आउट हुए।
Most career runs before being dismissed stumped in a Test
11,414 - Shiv Chanderpaul
11,168 - JOE ROOT
8,800 - Graeme Smith
8,195 - Virat Kohli
7,419 - Sachin Tendulkar
Mahela Jayawardene scored 11,814 Test runs without ever being stumped
@englandcricket #ENGvAUS #ashes— Swamp (@sirswampthing) June 19, 2023