1st Test: इंग्लैंड के 5 विकेट गिरे, चौथे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 3 खतरनाक बल्लेबाजों को किया आउट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। जिसके साथ इंग्लैंड की कुल बढ़त 162 रनों की हो गई है। पहले सत्र के…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। जिसके साथ इंग्लैंड की कुल बढ़त 162 रनों की हो गई है। पहले सत्र के अंत तक बेन स्टोक्स (13) और जॉन बेयरस्टो (1) नाबाद रहे।
इंग्लैंड की टीम चौधे दिन 2 विकेट से आगे 28 रन से आगे खेलने उतरी थी। ओली पोप (14) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। जो रूट और हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके। दोनों ने 46-46 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने 1 विकेट लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।