अंजिक्य रहाणे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली- सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में हुए शामिल
अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी शानदार पारी के दौरान अपने 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने खास कीर्तिमान अपने नाम किए।
रहाणे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा…
अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी शानदार पारी के दौरान अपने 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने खास कीर्तिमान अपने नाम किए।
रहाणे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वह पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मे भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।
इसके अलावा रहाणे टेस्ट में भारत के लिए 5000 रन के साथ 100 कैच लेने वाले सातवें खिलाड़ी बने हैं। सुनील गावस्कर,सचिन तेंदुलकर,मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने ही इसे पहले यह कारनामा किया था।