WTC Final: अंजिक्य रहाणे-शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार बल्लेबाजी, टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 260 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन दिन लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर रन बना 260 रन लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी 209 रन पीछे है।
पहले सत्र का खेल…
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन दिन लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर रन बना 260 रन लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी 209 रन पीछे है।
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अंजिक्य रहाणे 89 रन और शार्दुल ठाकुर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने अभी तक मिलकर सातवें विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
भारतीय टीम तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन कुल स्कोर में 1 रन का इजाफा होने के बाद केएस भरत आउट होकर पवेलियन लौट गए। 5 रन पर भरत को स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया है।
18 महीने बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। सके साथ ही वह भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।