
19 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए हर खिलाड़ी का यो-यो टेस्ट पास करना जरूरी है। मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू इस टेस्ट में फेल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। वहीं संजू सैमसन इंडिया ए की टीम से बाहर हो गए।
शमी की जगह नवदीप सैनी और रायडू की जगह सुरेश रैना को टीम में मौका मिला है। जबकि सैमसन की जगह इशान किशन इंडिया ए में शामिल हुए हैं। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी इंग्लैंड दौरे पर अपनी जगह पक्की करने के लिए 19 जून (मंगलवार) को यो-यो देना है। अगर हिटमैन रोहित इसमें फेल हो जाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ेगा। ऐसे में बीसीसीआई ने उनके बैकअप के तौर पर अंजिक्या रहाणे को रखा है।
बता दें कि रहाणे की कप्तानी में हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एतेहासिक टेस्ट में शानदार जीत हासिल की है।