
19 जून,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे ट्राई सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साउथ अफ्रीका ए टीम का एलान कर दिय़ा है। यह ट्राई सीरीज 17 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा चार दिवसीय मैचों के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस ट्राई सीरीज में हर टीम चार मैच यानी एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका बेंगलुरु में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
साउथ अफ्रीका ए वनडे टीम
खाया ज़ोंडो (कप्तान), तेम्बा बावुमा, फरहान बेहरादिन, गिहाहन क्लोएट, थूनिस डी ब्रुइन, रॉबर्ट फ्राइलिन, बेउरन हैंड्रिक्स, सिसांडा मगला, पीटर मालन, सेनुरान मुथुसामी, ड्वेन प्रेटोरियस, रुडी सेकेंड, ड्वेन प्रेटोरियस, तबरेज शम्सी, मालुसी सिबोटो।
चार दिवसीय टीम
खाया ज़ोंडो (कप्तान), सरेल एर्वे, जुबैर हमज़ा, बेउरन हैंड्रिक्स, पीटर मलान, सेनुरान मुथुसामी, मिथवेखा नाबे, अनरीच नॉर्टजे, डुएन ओलिवियर, डेन पिएडट, ड्वेन प्रेटोरियस, रूडी सेकेंड, रसी वैन डेर ड्यूसेन, मालुसी सिबोटो, शॉन वॉन बर्ग ।