ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को मिली खुशखबरी, टीम में लौटा ये दिग्गज
19 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जान वाले तीसरे वनडे मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए राहत की खबर आई है। इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान इयॉन मॉर्गन फिट हो गए हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है।
19 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जान वाले तीसरे वनडे मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए राहत की खबर आई है। इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान इयॉन मॉर्गन फिट हो गए हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बता दें कि कार्डिफ मे खेले गए दूसरे वनडे में मैच टॉस से ठीक पहले मॉर्गन पीठ में परेशानी के कारण मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह जॉस बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया था।
इस समय इंग्लैंड पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। अगर इंग्लैंड तीसरा वनड मैच जीत जाती है तो वह सीरीज जीतने के साथ-साथ अपनी नंबर 1 रैकिंग भी बचा लेगी।