अंजिक्य रहाणे IPL 2025 के पहले मैच में बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)s के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। यह इस सीजन का पहला मैच भी होगा।
केकेआर ने इस सीजन के लिए अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है, जिन्हें…
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)s के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। यह इस सीजन का पहला मैच भी होगा।
केकेआर ने इस सीजन के लिए अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरते ही वह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
रहाणे पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे, जो आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करेंगे। बता दें कि इससे पहले वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। वह इससे पहले बतौर खिलाड़ी केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
रहाणे के बाद श्रेयस अय्यर यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे, जो इस सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। पंजाब की टीम अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले पिछले सीजन में अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने खिताब जीता था और उससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।