IPL 2025: अंबाती रायडू ने चुनी CSK की प्लेइंग इलेवन, 10 करोड़ के गेंदबाज को नहीं दी जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। रायडू ने अपनी टीम में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को जगह नहीं दी है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि रायडू…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। रायडू ने अपनी टीम में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को जगह नहीं दी है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि रायडू भी चेन्नई की टीम का हिस्सा रह चुके हैं औऱ उन्होंने फेंचाइजी के साथ तीन खिताब जीते है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में रायडू ने बतौर ओपनर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे को चुना है। इसके बाद नंबर 3 पर रचिन रविंद्र को जगह दी है, वहीं नंबर 4 पर व ह राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर में किसी को जगह देंगे। इसके बाद 5. 6 औऱ 7वें नंबर पर क्रमश: शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी को रखा है।
नंबर 8 पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंड सैम कुरेन को जगह दी है। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में स्पिन में जडेजा के अलावा रविचंद्रन श्विन को रखा है। जबकि तेज गेंदबाजी में मथीशा पथिराना के साथ 24 साल के अंशुल कम्बोज को रखा है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
अंबाती रायुडू की संभावित चेन्नई सुपर किंग्स XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी/दीपक हुडा/विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।