RECORD: अमित मिश्रा ने रचा इतिहास,आईपीएल के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे गेंदबाज बने
19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अमित मिश्रा…
19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अमित मिश्रा ने इस मुकाबले में 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही मिश्रा ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
150 IPL Wickets for Amit Mishra!#DCvMI pic.twitter.com/YQU25HEVCH
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 18, 2019
आईपीएल में ये कारनामा करने वाले मिश्रा दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा ने ही ये आंकड़ा छुआ है। मलिंगा अब तक 162 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के पीयूष चावला है,जो अब तक 146 विकेट ले चुके हैं।