आंद्रे रसेल ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, टी-20 में खास रिकॉर्ड बनाने वाले दसवें खिलाड़ी बने
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रसेल के टी-20 करियर का यह 350वां मुकाबला है।
रसेल टी-20 फॉर्मेट में 350 मैच खेलने…
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रसेल के टी-20 करियर का यह 350वां मुकाबला है।
रसेल टी-20 फॉर्मेट में 350 मैच खेलने वाले दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। जिन 10 खिलाड़ियों ने इतने या इससे ज्यादा मैच खेले हैं उसमें पांच खिलाड़ी वेस्टइंडीज के ही हैं।
मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 535 मैच खेले हैं। इसके बाद ड्वेन ब्रावो (475), क्रिस गेल (417), शोएब मलिक (417), रवि बोपारा (372), ब्रैंडन मैकुलम (370), रियान टेन दशकाटे (369), सोहिल तनवीर (355) औऱ सुनील नारायण (351) ने ही टी-20 में यह मुकाम हासिल किया है।
A true of the game!
th T20 outing for #MuscleRussell #KKRHaiTaiyaar #KKRvMI #IPL2021 pic.twitter.com/KQ3EWSttKH— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 13, 2021