ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चाल, भारत के खिलाफ WTC Final से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज को टीम में शामिल किया
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व हेड कोच एंडी फ्लावर भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ बतौर सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वह एशेज सीरीज में भी इस रोल में…
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व हेड कोच एंडी फ्लावर भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ बतौर सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वह एशेज सीरीज में भी इस रोल में नजर आ सकते हैं।
55 साल के फ्लावर 2009 से 2014 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह टीम डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ने इंग्लैंड ने तीन एशेस सीरीज जीती।
इंग्लैंड के साथ अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद फ्लावर दुनिया भर की कई टी-20 लीग में कोचिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और काफी कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2023 में फ्लावर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं औऱ उनके अगुआई में टीम लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में पहुंची।