इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, एशेज सीरीज से बाहर हुए स्पिनर जैक लीच
16 जून से शुरू होने वाले एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख स्पिनर जैक लीच स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट के दौरान वह चोटिल हुए थे।
लीच ने आयरलैंड…
16 जून से शुरू होने वाले एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख स्पिनर जैक लीच स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट के दौरान वह चोटिल हुए थे।
लीच ने आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद रविवार को हुए स्कैन के बाद स्ट्रैस फ्रैक्चर का खुलासा हुआ। साल 2018 में डेब्यू करने वाले लीच ने अब तक 35 टेस्ट मैट खेले हैं, और पिछली दो एशेज सीरीज में वह इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं।
लीन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में इकलौते स्पिन गेंदबाज रहे हैं, ऐसे में उनका बाहर होने मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट होर्ड (ईसीबी) जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट को लेकर ऐलान कर सकती है।