अर्शदीप सिंह ने फाइनल में बनाया World Record, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने एडेन मार्करम…
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने एडेन मार्करम औऱ क्विंटन डी कॉक को अपना शिकार बनाया।
अर्शदीप एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप ने इस वर्ल्ड कप में 8 मैच में 17 विकेट अपने खाते में डाले। अर्शदीप ने इस लिस्ट में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की बराबरी की, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 8 मैच में 17 विकेट लिए थे।
Most wickets in any T20 World Cup
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 29, 2024
17 - Fazalhaq Farooqi in 2024
17 - Arshdeep Singh in 2024
BOTH in this edition and BOTH left-arm pacers.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 8 विकेट गवाकर 169 रन ही बना पाई।