अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I में अनोखा शतक पूरा करने के करीब, टीम का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसा
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले का खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। बता दें कि यूएई के…
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले का खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। बता दें कि यूएई के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
अर्शदीप अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले घए 63 मैच की 18.30 की औसत और 8.29 की स्ट्राईक रेट से 99 विकेट लिए हैं, जिसमें 9 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
इसके अलावा वह बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड बहरीन के रिजवान बट के नाम है, जिन्होंने 66 पारियों में यह कारनामा किया था।
सबसे तेज 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
राशिद खान- 53 मैच
संदीप लामिचाने- 54 मैच
वानिंदु हसरंगा- 63 मैच
रिजवान बट- 66 मैच
हारिस रऊफ- 71 मैच