बाल-बल बचे जसप्रीत बुमराह, पहले ही ओवर में हो जाते बुरी तरह चोटिल, देखें वीडियो
एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजी कराते समय एंकल ट्विस्ट हो गया। ऐसे में भारतीय फैंस काफी घबरा गए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि उन्हें चोट नहीं आयी और बाद में उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी।…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजी कराते समय एंकल ट्विस्ट हो गया। ऐसे में भारतीय फैंस काफी घबरा गए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि उन्हें चोट नहीं आयी और बाद में उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी।
भारतीय पारी के पहला ओवर की चौथी गेंद डालते समय तेज गेंदबाज का फॉलो-थ्रू एक्शन में उनका एंकल भयानक रूप से मुड़ गया था। अच्छी बात ये रही कि वो चोटिल नहीं हुए। यह चीज देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय टीम ने भी राहत की सांस ली कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कोई भी चोट आयी है। इसके बाद बुमराह ने आराम से अपना ओवर पूरा किया। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (6) और फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस (15) को आउट कर दिया। बुमराह ने अपने पहले स्पैल में 5 ओवर में एक मेडन सहित 21 देकर और 2 विकेट लिए। इसके बाद वो अपना एंकल की वजह से ड्रेसिंग रूम में चले गए जहां फिजियो उनके एंकल की निगरानी कर रहे है।
Almost had a heart attack #JaspritBumrah #INDvSL pic.twitter.com/DaB4qgAsOO
— kushal huddar (@kushal_hud27609) September 12, 2023