3rd ODI: एबॉट ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, भौंचक्का रह गए यानसेन, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीन एबॉट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मार्को यानसेन को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। एबॉट ने जब ये कैच पकड़ा तो यानसेन बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहे थे। साउथ अफ्रीका ने इस…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीन एबॉट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मार्को यानसेन को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। एबॉट ने जब ये कैच पकड़ा तो यानसेन बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहे थे। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 338 रन का स्कोर बनाया।
पारी का 47वां ओवर करने आये नाथन एलिस की पहली तीन गेंदों पर यानसेन ने 6, 4, 4 के लिए भेज दिया। इसके बाद एलिस ने चौथी गेंद वाइड यॉर्कर डाली। ऑलराउंडर यानसेन ने इस गेंद पर डीप पॉइंट पर हवा में शॉट खेला। वहीं गेंद बाउंड्री पार जा ही रही थी कि डीप कवर से दौड़ते हुए एबॉट ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया और जानसेन की पारी का अंत कर दिया। यानसेन ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 102(74)* रन एडेन मार्करम ने बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ट्रैविस हेड ने लिए।
— andre bapat (@AndreBapat82195) September 12, 2023