Asia Cup 2023: विराट और राहुल ने लगाए शतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का लक्ष्य
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की मदद से 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की मदद से 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने 106 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233* (194) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।