विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप में की रिकॉर्ड साझेदारी, इस मामलें में बने नंबर 1
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर भारत के स्कोर को निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर भारत के स्कोर को निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान इन दोनों ने एशिया कप में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम कर ली।
विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111* रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अटूट 233* (194 गेंद) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई जो एशिया कप में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज के नाम थी जिन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी।
Virat Kohli and KL Rahul now have the HIGHEST partnership by any pair in Asia Cup.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 11, 2023
233* - Kohli & Rahul v PAK, 2023
224 - Hafeez & Jamshed v IND, 2012
223 - Malik & Younis v HK, 2004
214 - Babar & Iftikhar v NEP, 2023
213 - Kohli & Rahane v BAN, 2014#INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/5DkHL36irf
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।