WC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
30 जून,(CRICKETNMORE)। उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71)के अर्धशतकों और मिचेल स्टार्क (26/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया। 72 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 71 रन की धमाकेदार पारी खेलने के…
30 जून,(CRICKETNMORE)। उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71)के अर्धशतकों और मिचेल स्टार्क (26/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया। 72 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 71 रन की धमाकेदार पारी खेलने के लिए कैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवरों में 157 रनों पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इससे पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार हैट्रिक चटकाई थी।