AUS vs WI: नाथन लियोन की फिरकी में फंसकर ढेर हुई वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 164 रनों से जीता पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन रविवार (4 दिसंबर) को वेस्टइंडीज को 164 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए 498…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन रविवार (4 दिसंबर) को वेस्टइंडीज को 164 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए 498 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 333 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 110 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 55 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम पांचवें दिन 3 विकेट पर 192 रनों से आगे खेलने उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने दो, वहीं मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।
पहली पारी में 204 रन और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाने के लिए मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।