IND vs BAN: रोहित शर्मा ने 27 रन बनाकर भी रचा इतिहास, तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (4 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों औऱ एक छ्क्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। उन्हें शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
अपनी इस पारी के दौरान तीसरा रन बनाते ही रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए। रोहित ने इस पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा।
इस मुकाबले को मिलाकर रोहित के 234 वनडे मैचों की 227 पारियों में 9403 रन हो गए हैं। वहीं अजहरुद्दीन ने अपने वनडे करियर में 334 मैचों की 308 पारियों में 9378 रन बनाए थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi