केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है। राहुल ने 70 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 23 रन के कुल स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। राहुल ने पांचवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन था, लेकिन 6 रन के अंदर 4 विकेट गिरने से भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। लेकिन राहुल के अर्धशतक के दम पर भारत ने 41.2 ओवरों में 186 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए। एबादत हुसैन ने चार और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट चटकाया।